scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबिहार विधानसभा में बिहार विनियोग विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित

बिहार विधानसभा में बिहार विनियोग विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित

Text Size:

पटना, सात मार्च (भाषा) बिहार विधानसभा ने विपक्षी सदस्यों के बर्हिगमन के बीच बिहार विनियोग विधेयक, 2022 को सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विनियोग विधेयक, 2022 को पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी को सदन में गत एक मार्च को पेश किया गया था।

उन्होंने कहा कि बिहार विनियोग विधयक, 2022 से कुल 7,894.26 करोड़ रुपये की राशि को समेकित निधि से विनियोजित किया जाना है ।

तारकिशोर ने कहा कि कुल व्यय में राजस्व मद में 6,223.23 करोड़ रूपये एवं पूंजीगत मद में 1,671.02 करोड़ रुपये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राशि में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 2,087.97 करोड़ रुपये हैं।

तारकिशोर ने कहा कि प्रस्तावित राशि में वार्षिक योजना मद में 5,802.91 करोड़ रुपये हैं।

इससे पूर्व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने विभाग की मांग पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में 78 प्रतिशत नए लोग चुनाव जीतकर आए और महिलाओं की सख्या 2.6 प्रतिशत से बढकर 58 प्रतिशत हो गयी।

उन्होंने कहा कि बिहार के इस बार के पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग किया गया और बायोमीट्रिक की व्यवस्था की गयी जिससे बोगस वोटिंग पर अंकुश लगा।

भाषा अनवर

सुरेश रंजन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments