नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से नियुक्त समाधान पेशेवर ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल की बिक्री के लिए रूचि पत्र (ईओआई) मंगाई है। कंपनी अनिल अंबानी समूह की इकाई है।
आरबीआई ने पिछले साल 29 नवंबर को भुगतान में चूक और कंपनी संचालन स्तर पर गंभीर मुद्दों के मद्देनजर रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल) के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था।
इसके बाद रिलायंस कैपिटल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ में कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू करने के लिए एक अपील दायर की थी।
रिलायंस कैपिटल ने शुक्रवार को बताया कि ईओआई प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 मार्च और समाधान योजना प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2022 है।
आरबीआई ने कंपनी की ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया के लिए नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.