नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लि. ने शुक्रवार को कहा कि टीएचडीसी इंडिया लि. के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता को तीन महीने के लिए इसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका अतिरिक्त प्रभार एक मई, 2025 से या पूर्णकालिक पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा।
नियामकीय सूचना के अनुसार, गुप्ता कंपनी के बोर्ड में किसी भी निदेशक से संबंधित नहीं हैं।
इस नियुक्ति के साथ ही राज कुमार चौधरी को मिला एसजेवीएन के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार समाप्त हो गया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.