scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएचईएल को दामोदर घाटी निगम से 10 हजार करोड़ रुपये की तापीय बिजली परियोजना मिली

बीएचईएल को दामोदर घाटी निगम से 10 हजार करोड़ रुपये की तापीय बिजली परियोजना मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 10 हजार करोड़ रुपये की तापीय बिजली परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 800-800 मेगावाट की दो इकाइयां कोडरमा ताप बिजलीघर के दूसरे चरण की परियोजना के तहत झारखंड में स्थापित की जाएगी।

परियोजना को 52 महीनों में पूरा किया जाना है और यह ऑर्डर 10 हजार करोड़ रुपये का है।

इस कार्य में बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और संबंधित सहायक उपकरणों की आपूर्ति शामिल है।

इसके अलावा, भेल सिविल कार्य के अलावा परियोजना को चालू करेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments