scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को सूचीबद्ध होगा

भारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को सूचीबद्ध होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) भारती समूह की कंपनी भारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पिछले सप्ताह सफलतापूर्वक पूरा हुआ था।

भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 29.88 गुना अभिदान मिला था।

बीएसई की तरफ से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक, 12 अप्रैल को भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया जाएगा और प्रतिभूतियों के ‘बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।’’

‘ईद-उल-फितर’ के मौके पर बृहस्पतिवार को शेयर बाजार बंद हैं।

एक्सचेंज पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, इसके शेयर का निर्गम मूल्य 570 रुपये रखा गया था। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का यह पहला सार्वजनिक निर्गम था।

कंपनी का 4,275 करोड़ रुपये का आईपीओ तीन-पांच अप्रैल तक खरीद के लिए खुला था। कंपनी ने प्रति शेयर 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था।

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments