scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती हेक्साकॉम का शेयर निर्गम मूल्य से 32 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

भारती हेक्साकॉम का शेयर निर्गम मूल्य से 32 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) भारती समूह की कंपनी भारती हेक्साकॉम का शेयर निर्गम मूल्य 570 रुपये से 32 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 32.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 755.20 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 44.68 प्रतिशत चढ़कर 824.70 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने 32.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 755 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 40,637.50 करोड़ रुपये रहा।

भारती हेक्साकॉम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पांच अप्रैल को निर्गम के अंतिम दिन 29.88 गुना अभिदान मिला था। कंपनी का 4,275 करोड़ रुपये का आईपीओ तीन-पांच अप्रैल तक खरीद के लिए खुला था। कंपनी ने प्रति शेयर 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था।

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह का आखिरी आईपीओ वर्ष 2012 में आया था। तब उसकी इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) आईपीओ लाई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments