नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारती हेक्साकॉम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 1.12 गुना अभिदान मिला है।
यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, भारती हेक्साकॉम को शुरुआती शेयर बिक्री में 4,12,50,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,62,41,546 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.15 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.71 गुना अभिदान मिला। वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के हिस्से को 82 प्रतिशत अभिदान मिला।
भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने आईपीओ के लिए 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसलिए इससे होने वाली आमदनी का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा।
फिलहाल, प्रवर्तक भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।
कंपनी को ऊपरी मूल्य दायरे पर आईपीओ से 4,275 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.