scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती एयरटेल ने पुनर्चक्रण से बने पीवीसी सिम कार्ड को अपनाया

भारती एयरटेल ने पुनर्चक्रण से बने पीवीसी सिम कार्ड को अपनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने नए प्लास्टिक से बने सिम कार्ड की जगह पुनर्चक्रण से बने पीवीसी सिम कार्ड को अपनाया है।

इसके लिए कंपनी ने प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता इडेमिया सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल पुनर्चक्रण से बने प्लास्टिक सिम कार्ड को अपनाने वाली एकमात्र दूरसंचार कंपनी है।

एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की कमी होगी।

भारती एयरटेल के आपूर्ति श्रृंखला निदेशक पंकज मिगलानी ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में कंपनी विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने के लिए योगदान कर रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments