scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतपे ने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की पत्नी को किया बर्खास्त

भारतपे ने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की पत्नी को किया बर्खास्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने अपने ‘कंट्रोल्स’ विभाग की प्रमुख और कंपनी के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इस बर्खास्तगी की पुष्टि कर दी लेकिन इसकी वजह नहीं बताई। इस बीच घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि भारतपे ने उनके सभी 244 कर्मचारी स्टॉक विकल्पों (ईसॉप) को भी निरस्त कर दिया है।

इस बारे में टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का माधुरी ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है। उन्हें पिछले महीने ही प्रबंधन ने लंबी छुट्टी पर भेज दिया था।

माधुरी के पति अशनीर ग्रोवर भी कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की जानकारी सामने आने के बाद तीन महीने की छुट्टी पर चल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

ग्रोवर दंपती से जुड़े विवाद सामने आने के बाद कंपनी प्रबंधन ने जोखिम सलाहकार फर्म अल्वारेज एंड मार्शल को कामकाज की समीक्षा करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक, इस समीक्षा में माधुरी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले पाए गए हैं।

माधुरी पर व्यक्तिगत सौंदर्य उपचार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका एवं दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके अलावा कथित तौर पर माधुरी ने अपने निजी स्टाफ को भुगतान भी कंपनी के खातों से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं।

सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर 2018 से भारतपे की वित्तीय प्रभारी माधुरी ने खुद ही इन बिलों को मंजूरी दी थी।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने बर्खास्तगी की कोई वजह न बताते हुए कहा कि 22 फरवरी से ही यह निर्णय प्रभावी हो गया है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments