नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारत सीरम्स एंड वैक्सीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र की हरित ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए एएमपी एनर्जी सीएंडआई वन में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
कंपनी ने बताया कि इस निवेश से उसे 25 साल तक प्रति वर्ष 6,560 टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी।
भारत सीरम्स एंड वैक्सीन (बीएसवी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव नवांगुल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सौर परियोजना हरित पर्यावरण के निर्माण तथा प्राकृतिक संसाधनों और ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों का समझदारी से उपयोग करने में हमारे विश्वास को दर्शाती है।’’
बयान में सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.