scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत हाईवेज़ इनविट की यूनिट पहले दिन के कारोबार में तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

भारत हाईवेज़ इनविट की यूनिट पहले दिन के कारोबार में तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) की यूनिट्स की मंगलवार की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई और यह 100 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुईं।

एनएसई पर भारत हाईवे इनविट की यूनिट ने 1.1 प्रतिशत बढ़त के साथ 101.10 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में यह 3.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.10 रुपये पर बंद हुई।

यह बीएसई पर निर्गम मूल्य से एक प्रतिशत बढ़त के साथ 101 रुपये प्रति यूनिट पर सूचीबद्ध हुई। दिन में कारोबार के दौरान यह 104 रुपये प्रति यूनिट के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 3.05 प्रतिशत बढ़कर 103.05 रुपये प्रति यूनिट पर बंद हुई।

सत्र के अंत में एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,566.70 करोड़ रुपये था।

दिन के दौरान मात्रा के संदर्भ में, एनएसई पर 1.54 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ, जबकि बीएसई पर 4.87 लाख यूनिट का कारोबार हुआ।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments