नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज ने जेएस ऑटोकास्ट फाउंड्री इंडिया का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी अनुषंगी के साथ मिलकर जेएस ऑटोकास्ट फाउंड्री इंडिया (जेएस ऑटो) के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वर्ष 2004 में स्थापित जेएस ऑटो विंड, हाइड्रोलिक, ऑफ-वे और ऑटोमोटिव एप्लिकेशंस के लिए मशीन्ड डक्टाइल आयरन कास्टिंग्स की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।
पिछले पांच साल के दौरान जेएस ऑटो की बिक्री सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत बढ़ी है।
भारत फोर्ज के उप-प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी ने कहा, ‘‘हम जेएस ऑटो की टीम को भारत फोर्ज के परिवार में शामिल कर काफी खुश हैं। हम उसकी क्षमता का लाभ उठाने को तैयार हैं। हमारा इरादा औद्योगिक कास्टिंग क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को आक्रामक तरीके से बढ़ाने का है।’’
उन्होंने कहा कि जेएस ऑटो से कंपनी को अपनी विविधीकरण की यात्रा को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.