scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतबेस्ट एग्रोलाइफ की अनुषंगी कंपनी को फंफूद रोधक रसायन के लिए मिला पेटेंट

बेस्ट एग्रोलाइफ की अनुषंगी कंपनी को फंफूद रोधक रसायन के लिए मिला पेटेंट

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड की पूर्ण अनुषंगी सीडलिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को टमाटर और अंगूर की फसलों पर लगने वाली फंफूद को रोकने वाले रसायन के लिये पेटेंट मिल गया है।

बेस्ट एग्रोलाइफ ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी इकाई को सायजोफैमिड, डिमेथोमोर्फ और डिफेनोकोनाजोल को मिलाकर तैयार कवकनाशी रसायन के लिये भारतीय पेटेंट कार्यालय से 20 साल का पेटेंट मिला है।

कंपनी का दावा है कि ये रसायन फंफूद के कारण टमाटर में लगने वाले लेट ब्लाइट यानी झुलसा रोग और अंगूर की फसलों में होने वाले ‘डाउनी मिलड्यू’ बीमारियों से निपटने के लिये काफी प्रभावी हैं।

बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा, ‘‘भारत में टमाटर और अंगूर की फसलों के महत्व को देखते हुए कवकनाशी रसायन के लिये पेटेंट मिलना महत्वपूर्ण है। यह न केवल कवक को फैलने से रोकने में मदद करता है बल्कि उपज को भी बढ़ाता है।’’

भाषा रमण राजेश जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments