नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 262.91 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 222.62 करोड़ रुपये रहा था।
बर्जर पेंट्स इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 2,704.03 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,520.28 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,380.55 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,274.13 करोड़ रुपये था।
बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने कहा, “चौथी तिमाही में भी शहरी मांग में नरमी और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण बाजार की कठिन परिस्थितियां जारी रहीं। इसके बावजूद, हम उच्च एकल अंकीय मात्रा वृद्धि हासिल करने में सफल रहे।”
पिछले पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,182.81 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 1,169.82 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की परिचालन आय 11,544.71 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 11,198.92 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.