scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशअर्थजगतऔद्योगिक निवेश की प्रतिबद्धताएं हासिल करने में बंगाल अव्वल: ममता बनर्जी

औद्योगिक निवेश की प्रतिबद्धताएं हासिल करने में बंगाल अव्वल: ममता बनर्जी

Text Size:

कोलकाता, 12 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य बड़े औद्योगिक निवेश की प्रतिबद्धताएं हासिल करने के मामले में अगुवा बनकर उभरा है।

बनर्जी ने केंद्र सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि बंगाल 2024 में (बड़े) कॉरपोरेट औद्योगिक निवेश प्रतिबद्धताएं आकर्षित करने में सभी राज्यों से आगे निकल गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अब बड़े उद्योग क्षेत्र में भी देश के शीर्ष स्तर पर हैं। हम कुछ वर्षों से एमएसएमई क्षेत्र में देश में शीर्ष स्तर पर हैं। अब हम बड़े उद्योगों में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल ठोस बड़ी औद्योगिक निवेश प्रतिबद्धताएं प्राप्त करने में अग्रणी राज्य रहा है और सभी राज्यों में शीर्ष स्तर पर है।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘डीपीआईआईटी की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 से पता चलता है कि (बड़े) कॉरपोरेट औद्योगिक निवेश के इरादे को आकर्षित करने के मामले में, हमने 2024 में लगभग सभी अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। हम भारत में शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हैं। यह हमारी एमएसएमई उपलब्धियों से परे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बताने की जरूरत नहीं है कि 2025 में, हमने सबसे प्रभावशाली बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया है और आगे भी रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments