scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबंगाल मंत्रिमंडल ने ताजपुर समुद्री बंदरगाह के लिये अडाणी समूह को आशय पत्र जारी करने को मंजूरी दी

बंगाल मंत्रिमंडल ने ताजपुर समुद्री बंदरगाह के लिये अडाणी समूह को आशय पत्र जारी करने को मंजूरी दी

Text Size:

कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने सोमवार को ताजपुर में नया समुद्री बंदरगाह विकसित करने के लिये अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन को आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे 25,000 करोड़ रुपये के निवेश के रास्ता साफ हो गया है।

शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल मैरीटाइम बोर्ड परियोजना के लिये सबसे बड़े बोलीदाता रहे अडाणी समूह को आशय पत्र जारी करेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘तकनीकी और वित्तीय आकलन तथा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मंत्रिमंडल ने ताजपुर बंदरगाह के विकास के लिये सफल बोलीदाता अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन को आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।’’

हकीम ने कहा कि परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से 25,000 लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘बंदरगाह विकास में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा बंदरगाह संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास तथा सरकार का निवेश 10,000 करोड़ रुपये होगा। कुल मिलाकर इसमें 25,000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे। परोक्ष रूप से एक लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments