scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवकील सिरिल श्रॉफ के नाम पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीठ गठित

वकील सिरिल श्रॉफ के नाम पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीठ गठित

Text Size:

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) कंपनी मामलों के अग्रणी वकील सिरिल श्रॉफ ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक पीठ गठित की है जो भारतीय छात्रों को कानून के क्षेत्र में शोध के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।

विधि कंपनी सिरिल अमरचंद मंगलदास के प्रबंध साझेदार श्रॉफ ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के ‘इंडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ में यह पीठ स्थापित करने का फैसला किया है। सॉमरविले कॉलेज में यह पीठ बनाई जाएगी।

देश की सबसे बड़ी कानूनी फर्म ने एक बयान में कहा कि यह पीठ कानून के क्षेत्र में शोध के लिए भारत से आने वाले छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। पहले साल में यह पीठ तीन छात्रों के समूचे खर्च का बोझ उठाएगी। आगे चलकर छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

श्रॉफ ने कहा कि पीठ की तरफ से छात्रवृत्ति वितरण का काम वर्ष 2023 से शुरू होगा।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments