scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबीईएमएल को चेन्नई मेट्रो से मिला 3,658 करोड़ रुपये का अनुबंध

बीईएमएल को चेन्नई मेट्रो से मिला 3,658 करोड़ रुपये का अनुबंध

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड से 3,658 करोड़ रुपये का एक अनुबंध मिला है।

बीईएमएल इस अनुबंध के तहत चेन्नई मेट्रो को 210 मेट्रो कोच से लैस 70 ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगी। इन मेट्रो ट्रेन सेट का इस्तेमाल चालक-रहित मेट्रो संचालन में किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय के तहत संचालित होने वाली बीईएमएल ने एक बयान में कहा कि ये मेट्रो ट्रेन चेन्नई में तीन प्रमुख मेट्रो गलियारों- माधवरम से सिपकोट, लाइटहाउस से पूनमल्ली और माधवरम से शोलिंगनल्लूर पर संचालित की जाएंगी।

चेन्नई में कुल मेट्रो नेटवर्क 118.9 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें 76.3 किलोमीटर का खंड एलिवेटेड है जबकि 42.6 किलोमीटर भूमिगत ट्रैक शामिल हैं।

इस अनुबंध के तहत पहले ट्रेन सेट की आपूर्ति जनवरी, 2027 में की जाएगी जबकि अंतिम ट्रेन सेट अप्रैल, 2029 तक मिलने की उम्मीद है।

बीईएमएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, ‘इस अनुबंध में मानक गेज मेट्रो रोलिंग स्टॉक और डिपो मशीनरी एवं संयंत्र के लिए डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण एवं प्रशिक्षण के साथ 15 साल का व्यापक रखरखाव भी शामिल है।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments