नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज ने अपने 2,150 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई का संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 20 मई को बोली लगा पाएंगे।
यह आईपीओ पूर्णतः नए शेयर का निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है।
बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में स्थित एक मोटर वाहन घटक विनिर्माण कंपनी है, जो दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, वाणिज्यिक वाहनों एवं कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा-महत्वपूर्ण प्रणालियों व अन्य इंजीनियरिंग समाधानों की विविध श्रृंखला पेश करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.