(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, पांच मार्च (भाषा) बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने बुधवार को उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्रिय स्टार्टअप कंपनियों के अधिकारियों के साथ बातचीत की।
भारत की एक सप्ताह की यात्रा पर आईं राजकुमारी एस्ट्रिड ने मुंबई प्रवास की शुरुआत रूट मोबाइल के मुख्यालय के दौरे से की। इस कंपनी का बहुलांश स्वामित्व अब बेल्जियम की सरकारी दूरसंचार कंपनी प्रॉक्सिमस के पास है।
बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई के उपनगरीय इलाके मलाड में स्थित रूट मोबाइल के मुख्यालय में अंतरिक्ष और ड्रोन प्रौद्योगिकी में सफलता हासिल कर चुकी पांच स्टार्टअप कंपनियों के बारे में जानकारी ली।
बेल्जियम के 300 सदस्यीय आर्थिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं राजकुमारी एस्ट्रिड ने मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
वह मुंबई में देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक टीसीएस के एक केंद्र में भी गईं। टीसीएस वर्ष 1992 से ही बेल्जियम में मौजूद है और वहां के बैंकों, खुदरा, विनिर्माण, यात्रा एवं दूरसंचार क्षेत्रों को सेवाएं मुहैया कराती है।
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर का समय वीरमाता जीजाबाई उद्यान चिड़ियाघर में व्यतीत किया। वहां पर राजकुमारी एस्ट्रिड ने देश के एकमात्र हम्बोल्ट पेंगुइन बाड़े के आसपास कुछ समय बिताया।
राजकुमारी एस्ट्रिड ने शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान दोनों देशों की 11 कंपनियों या शैक्षणिक संस्थानों के बीच द्विपक्षीय हितों से संबंधित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
एक एमओयू हब.ब्रसेल्स और केरल स्टार्टअप मिशन के बीच उभरते उद्यमियों की मदद के लिए हुआ जबकि जॉन कॉकरिल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी) मुंबई के बीच रक्षा उत्पाद विकास के लिए एक समझौता हुआ। आईआईटी मुंबई और हैसेल्ट विश्वविद्यालय ने भी सौर ऊर्जा पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल का देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र टाटा मेमोरियल अस्पताल का दौरा करने और नवी मुंबई में जॉन कॉकरिल की विनिर्माण सुविधा का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.