scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतखुला रहना, वैश्विक रूप से जुड़े रहना सिंगापुर की प्रतिस्पर्धी क्षमता के लिए अच्छा: वित्त मंत्री

खुला रहना, वैश्विक रूप से जुड़े रहना सिंगापुर की प्रतिस्पर्धी क्षमता के लिए अच्छा: वित्त मंत्री

Text Size:

सिंगापुर, दो मार्च (भाषा) सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग ने बुधवार को कहा कि खुला होना और दुनिया से जुड़े रहना सिंगापुर की प्रतिस्पर्धात्मकता और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

वोंग ने विदेशी कर्मचारी नीतियों में नवीनतम बदलावों की जानकारी देते हुए कहा कि देश को कभी भी विदेशियों का विरोध करने जैसी भावनाओं को पैर नहीं जमाने देना चाहिए।

अपने बजट भाषण में वोंग ने कहा कि अगर वैश्विक निवेशकों को ऐसा लगेगा कि सिंगापुर विदेशियों के आगमन को लेकर खुला नहीं है तो यह स्थान उनके लिए आकर्षक नहीं रहेगा और इसका खामियाजा सबसे ज्यादा सिंगापुर के आम लोगों को भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रति खुला रहना और जुड़े रहना सिंगापुर के लिए एक विकल्प नहीं है बल्कि यह अत्यंत आवश्यक भी है। विदेशी कर्मचारी नीति में हाल में किए बदलावों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘नीति में परिवर्तन अचानक नहीं किया गया। हमने आर्थिक रणनीति समिति की रिपोर्ट, 2010 में अपने इरादे साफ कर दिए थे।’’

नीति में हाल में बदलाव यह सुनिश्चित करने के लिए है कि यहां आने वाले विदेशी कर्मचारी क्षमतावान हों, उन क्षेत्रों के लिए हों, जहां उनकी आवश्यकता है और वे स्थानीय कार्यबल के पूरक हों।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments