scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईपीएल से पहले जियो की जियोहॉटस्टार की सेवा 90 दिन के लिए मुफ्त करने की घोषणा

आईपीएल से पहले जियो की जियोहॉटस्टार की सेवा 90 दिन के लिए मुफ्त करने की घोषणा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने के साथ ही, दूरसंचार कंपनी जियो ने जियो के ऐसे मौजूदा और नए ग्राहकों को 90 दिन के लिए मुफ्त जियोहॉटस्टार सेवा की घोषणा की है, जो 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं या रिचार्ज करते हैं।

अभी से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये (1.5 जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता इस पेशकश का लाभ उठा पाएंगे। इनके अलावा, वे लोग भी इस पेशकश का लाभ उठा पाएंगे, जो इस अवधि के दौरान 299 रुपये (1.5जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ नया जियो सिम लेते हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, “…क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए एक विशेष पेशकश की घोषणा की है। सिर्फ़ एक जियो सिम और 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान के साथ, ग्राहक अभूतपूर्व क्रिकेट सीज़न का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं।”

इसमें कहा गया है कि घर के लिए 50 दिन का मुफ्त जियोफाइबर/एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का ‘ऐड-ऑन’ पैक चुन सकते हैं। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च, 2025 (क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन) से 90 दिन की अवधि के लिए सक्रिय हो जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments