नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुख पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करने वाला बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) नवगठित एनएबीएफआईडी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और उप-प्रबंध निदेशकों (डीएमडी) के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। एनएबीएफआईडी अप्रैल-जून तिमाही में कामकाज शुरू करने की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय अवसंरचना एवं विकास वित्तपोषण बैंक (एनएबीएफआईडी) को इन पदों पर नियुक्ति के लिए नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी का इंतजार है।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने के बाद एनएबीएफआईडी एमडी और डीएमडी के पद के लिए विज्ञापन जारी करने के लिए बीबीबी को सूचित करेगा।
एनएबीएफआईडी कानून, 2021 के अनुसार, संस्थान में एक एमडी होगा और डीएमडी तीन से अधिक नहीं होंगे।
सरकार ने दिग्गज बैंकर के वी कामत को बीते अक्टूबर में एनएबीएफआईडी का चेयरपर्सन नियुक्त किया था।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.