scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबीबीबी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए आलोक चौधरी के नाम की सिफारिश की

बीबीबी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए आलोक चौधरी के नाम की सिफारिश की

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक पद के लिए आलोक कुमार चौधरी के नाम की सिफारिश की है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के लिए निदेशकों की खोज करने वाले बीबीबी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक पद के लिए ए मणिमेकलई, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए अजय कुमार श्रीवास्तव और पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए स्वरूप कुमार साहा का नाम छांटा है।

बीबीबी ने बयान में कहा कि उसने 21 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद एसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए चौधरी के नाम की सिफारिश की है। चौधरी फिलहाल बैंक के उप प्रबंध निदेशक (वित्त) हैं। वह अश्विनी भाटिया का स्थान लेंगे, जिन्हें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।

इन नियुक्तियों पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) करेगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बी पी शर्मा बीबीबी के प्रमुख हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments