scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबैंक ग्राहकों को बीमा की गलत बिक्री पर लगाम लगायें: डीएफएस सचिव नागराजू

बैंक ग्राहकों को बीमा की गलत बिक्री पर लगाम लगायें: डीएफएस सचिव नागराजू

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने शुक्रवार को कहा कि बैंकों को यह पक्का करने की जरूरत है कि ग्राहकों को बीमा की गलत बिक्री न हो और प्रीमियम किफायती हो, ताकि ऐसे उत्पादों के लिए बाजार में पहुंच बढ़ सके।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इटली के जनरली ग्रुप के बीच रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बीमा एक संवेदनशील वित्तीय उत्पाद है और ग्राहकों को इसे बेचने से पहले इसके बारे में अच्छी तरह से समझाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अक्सर ग्राहक को किसी विशेष उत्पाद के बारे में समझाया जाता है, लेकिन उन्हें दूसरा उत्पाद बेचा जाता है।

बीमा नियामक इरडा और वित्त मंत्रालय ने निवेशकों की सुरक्षा के तहत बैंकों और बीमा कंपनियों से बार-बार कहा है कि वे ग्राहकों को गलत तरीके से पॉलिसी की बिक्री करने से बचें।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अक्टूबर में एक कार्यक्रम में कहा था कि बैंक बीमा मॉडल ने देश भर में बीमा पहुंच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन उन्होंने गलत बिक्री के मामलों को लेकर चिंता भी जताई थी।

नागराजू के अनुसार, गलत बिक्री के कारण अक्सर ग्राहकों को अधिक प्रीमियम देना पड़ता है और ऐसे में पॉलिसीधारक अगले साल प्रीमियम जमा नहीं कराते हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनियों को पॉलिसी में की गई प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं करने से भरोसा टूट जाता है। बीमा कंपनियां तभी बची रहेंगी, जब लोगों का उन पर भरोसा होगा।

नागराजू ने यह भी कहा कि बीमा कंपनियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राहकों के दावों का उचित और समय पर निपटान हो।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments