scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबैंक उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहें: आरबीआई गवर्नर

बैंक उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहें: आरबीआई गवर्नर

Text Size:

मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बैंक अधिकारियों से उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहने और सक्रियता से जरूरी कदम उठाने को कहा ताकि इससे उनके बही-खातों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने यह बात वैश्विक स्तर पर जारी चुनौतियों के बीच कही है।

दास ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में कहा कि वाणिज्यिक बैंक महामारी के बाद से उत्पन्न कठिन हालात और मौजूदा चुनौतियों के बीच आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने बैंक अधिकारियों से वैश्विक चुनौतियों के प्रभाव समेत उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहने और सक्रियता के साथ उससे निपटने के उपाये करने को कहा ताकि उनके बही-खातों पर उसका प्रभाव कम हो तथा वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम को काबू में रखा जा सके।

दास ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद देश का बैंक क्षेत्र मजबूत बना हुआ है और विभिन्न प्रदर्शन मानदंडों पर निरंतर सुधार हुआ है।

केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार बैठक में सार्वजनिक और कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक और सीईओ समेत आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम के जैन समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में जमा के साथ-साथ कर्ज में कम वृद्धि, संपत्ति गुणवत्ता, आईटी बुनियादी ढांचे में निवेश, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाना, डिजिटल बैंक इकाइयों को अपनाना आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

भाषा रमण मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments