नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,493 करोड़ रुपये हो गया।
पुणे स्थित बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 1,218 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,711 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 6,488 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,731 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 5,467 करोड़ रुपये थी।
बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 1.5 रुपये प्रति शेयर यानी 15 प्रतिशत का लाभांश देने की सिफारिश की है।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए) 31 मार्च तक घटकर सकल अग्रिमों का 1.74 प्रतिशत रह गईं, जो मार्च 2024 के अंत तक 1.88 प्रतिशत थीं।
बैंक का शुद्ध एनपीए भी कुल कर्जों के 0.25 प्रतिशत से घटकर 0.18 प्रतिशत रह गया।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.