इंदौर, 14 जून (भाषा) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि बैंक देशभर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अगले दो साल में 300 नयी शाखाएं खोलेगा।
बैंक के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडेय ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया,‘‘बैंक के निदेशक मंडल ने देश के हर जिले में हमारी मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्णय किया है। इसके तहत हम मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत अलग-अलग राज्यों में अगले दो साल के भीतर 300 नयी शाखाएं खोलेंगे।’’
बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर रेपो में वृद्धि से बैंकिंग जगत के कर्ज कारोबार पर संभावित असर के बारे में पांडेय ने कहा ‘‘खासकर युवा आबादी की वजह से देश के उपभोक्ता बाजार में कर्ज की मांग बनी हुई है। इसके अलावा, निर्माण, सेवा और कारोबार के क्षेत्रों में भी कर्ज की खासी मांग दर्ज की जा रही है।’’
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए मई में रेपो दर में 0.40 प्रतिशत और जून में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे रेपो दर 4.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। महज पांच सप्ताह में दूसरी बार रेपो दर में इजाफे से आवास, वाहन और अन्य क्षेत्रों के कर्ज की मासिक किस्त (ईएमआई) बढ़ेगी।
पांडेय ने यह भी बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश भर में एटीएम की जगह रिसाइकिलर (ऐसी मशीन जिसमें नकदी जमा करने और निकालने, दोनों की सुविधा रहती है) लगाने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बैंक द्वारा करीब 500 स्थानों पर नये रिसाइकिलर स्थापित किए जाएंगे।
पांडेय कर्ज वितरण के लिए सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) और खुदरा क्षेत्रों के ग्राहकों तक पहुंचने के कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर आए थे।
भाषा हर्ष
राजकुमार अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.