नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपने ऋण सुलभ कराने के कार्यक्रम के तहत करीब 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है।
बीओएम ने एक बयान में कहा कि शनिवार को पुणे में वित्तीय सेवा सचिव संजय मल्होत्रा द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
सचिव ऋण पहुंच कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी गए और उन्होंने सदस्यों के साथ बातचीत की।
उन्होंने बैंक से ग्राहकों की जरूरतों को केंद्र में रखते हुए और ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखते हुए विभिन्न बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को तैयार करने का आग्रह किया।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.