scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों को लिए नई सेवाएं शुरू कीं

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों को लिए नई सेवाएं शुरू कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए कई नए उत्पाद एवं सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इनमें डिजिटलीकृत व्यक्तिगत ऋण और अद्यतन मोबाइल बैंकिंग शामिल है।

बीओएम ने एक बयान में कहा, “ग्राहकों के अनुभव को सुगम बनाने और बैंक के डिजिटलीकरण को मजबूती देने के लिए बैंक ने कई क्षेत्रों में डिजिटल ढंग से ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण सेवा देनी शुरू की है। इन क्षेत्रों में पुणे क्षेत्र (पुणे पश्चिम, पुणे नगर और पुणे पूर्वी), बेंगलुरु, कोलकाता, पटना और चंडीगढ़ शामिल हैं।”

बयान के अनुसार, मौजूदा ग्राहक डिजिटल माध्यम से बिना किसी परेशानी के 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं।

बैंक ने अपने वीजा और रुपे डेबिट कार्ड के लिए नई सुविधाएं भी पेश की हैं। वीजा इंटरनेशनल डेबिट कार्ड नई पीढ़ी का संपर्क-रहित कार्ड है, जो देश-विदेश में सभी उपकरणों पर काम करेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments