scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बीएलएस ई-सर्विसेज की इकाई को कॉरपोरेट बैंक प्रतिनिधि पैनल में शामिल किया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बीएलएस ई-सर्विसेज की इकाई को कॉरपोरेट बैंक प्रतिनिधि पैनल में शामिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने बीएलएस ई-सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी जीरो मास प्रा. लि. को कॉरपोरेट बैंक प्रतिनिधि (सीबीसी) के रूप में पैनल में शामिल किया है।

बीएलएस ई-सर्विसेज ने बयान में कहा कि यह साझेदारी देश में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगी। इससे समावेशी वित्तीय सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

सीबीसी के रूप में बीएलएस ई-सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी अब देशभर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर बैंक खाते खोलने, नकद जमा, नकद निकासी और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी।

बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, “देश के प्रमुख बैंक प्रतिनिधि नेटवर्क के रूप में हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम बैंकिंग सेवाओं को देश के हर कोने तक पहुंचाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ सीबीसी के रूप में साझेदारी कर रहे हैं और वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने में योगदान दे रहे हैं। हमारा विस्तृत नेटवर्क और बैंकिंग सेवाओं में विशेषज्ञता हमें बैंक का एक आदर्श साझेदार बनाती है।’’

देश में बैंक प्रतिनिधि नेटवर्क वर्तमान में लगभग 25 लाख एजेंट के साथ ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहा है। ये बैंक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं और उन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं जहां पूर्ण शाखा खोलना संभव नहीं है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments