scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाई

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाई

Text Size:

दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने चुनिंदा अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) बढ़ा दी है।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर को 7.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है। वाहन, व्यक्तिगत तथा आवास ऋण जैसे उपभोक्ता कर्ज पर यही ब्याज लगता है।

बैंक के अनुसार, संशोधित एमसीएलआर सात नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गयी है।

वहीं, एक महीने की अवधि वाली एमसीएलआर को 0.05 अंक बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसके अलावा एक दिन की अवधि तथा तीन और छह महीने की अवधि वाले ऋण की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।

भाषा जतिन

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments