scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजमा के मामले में तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा

जमा के मामले में तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में जमा वृद्धि के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे आगे रहा है। एक विश्लेषण में यह बात सामने आई है।

बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल जमा 15.21 प्रतिशत बढ़कर 1,86,614 करोड़ रुपये हो गई।

कई बैंकों द्वारा दिए गए तीसरी तिमाही के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर पंजाब और सिंध बैंक ने वृद्धि दर्ज की है और उसका सकल अग्रिम 10.87 प्रतिशत बढ़कर 1,00,351 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं बचत जमा की बात की जाए, तो इस मामले में बीओएम की जमा 18.33 प्रतिशत बढ़कर 80,815 करोड़ रुपये रही। इसके बाद 12.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का दूसरा स्थान रहा। वहीं भारतीय स्टेट बैंक 10.30 प्रतिशत वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

हालांकि, वास्तविक संदर्भ में भारतीय स्टेट बैंक का बचत जमा आधार बीओएम की तुलना में 18 गुना अधिक 14,73,506 करोड़ रुपये रहा।

वहीं परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बीओएम की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल अग्रिम के 4.73 प्रतिशत के साथ एसबीआई (4.5 प्रतिशत) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments