scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ इंडिया ने मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए आवेदन मांगे

बैंक ऑफ इंडिया ने मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए आवेदन मांगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन साल के लिए होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बुधवार को कहा कि आवेदनकर्ता के पास एमए अर्थशास्त्र की प्रथम श्रेणी या एम इकनॉमेट्रिक्स में प्रथम श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए।

बैंक की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि इस पद के लिए वांछित योग्यता पीएच. डी अर्थशास्त्र या इकनॉमेट्रिक्स है।

इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास किसी वित्तीय संस्थान/बैंक/रेटिंग एजेंसी/मीडिया कंपनी, शोध संगठनों में अधिकारी के रूप में काम करने का सात साल का अनुभव होना चाहिए।

अभ्यार्थी की आयु 45 से 55 साल होनी चाहिए। ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2022 है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments