नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत घटकर 4,809 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी।
बीओबी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,238 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय मामूली रूप से कम होकर 35,026 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 35,445 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 31,511 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 30,278 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) मामूली वृद्धि के साथ 11,954 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,637 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 20 प्रतिशत घटकर 7,576 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9,477 करोड़ रुपये था।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बीती तिमाही में सकल अग्रिमों का 2.16 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.50 प्रतिशत थी।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
