scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ बड़ौदा सस्ते आवास खंड के वित्तपोषण को 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा

बैंक ऑफ बड़ौदा सस्ते आवास खंड के वित्तपोषण को 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के निदेशक मंडल ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह मंजूरी बुनियादी ढांचे और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए 2023-24 और उससे आगे एक या अधिक किस्तों में कुल 10,000 करोड़ रुपये तक के जुटाने के लिए है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) पर उसे अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से मंगलवार को रोक लगा दी थी।

आरबीआई ने कहा था कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments