नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा है। फंसे हुए कर्ज में कमी आने से बैंक के लाभ में वृद्धि हुई है।
एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,208 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 20,119.52 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष यह 19,915.83 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान बैंक की ब्याज से प्राप्त आय भी बढ़कर 18,937.49 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 17,052.64 करोड़ रुपये थी।
पहली तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय 12 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये रही। बैंक की शुल्क आय भी 15 फीसदी बढ़ गई।
हालांकि बैंक का परिचालन से प्राप्त लाभ 19 फीसदी घटकर 4,528 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 5,707 करोड़ रुपये था।
परिसंपदा गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून तिमाही में बेहतर हुई हैं। बीती तिमाही में यह 6.26 फीसदी हैं जो पिछले वर्ष 8.86 फीसदी थीं।
सकल एनपीए या फंसा कर्ज पिछले वर्ष जून तिमाही के 63,028.78 करोड़ रुपये से घटकर जून 2022 में 52,590.83 करोड़ रुपये रह गया है।
शुद्ध एनपीए भी 3.03 फीसदी से घटकर 1.58 फीसदी रह गया। इसके परिणामस्वरूप फंसे कर्ज एवं आकस्मिकताओं के लिए प्रावधान भी घटकर 1,684.80 करोड़ रुपये रह गए जो पिछले वर्ष जून तिमाही में 4,005.40 करोड़ रुपये था।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.