scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाया

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने सोमवार को कहा कि उसने 12 अप्रैल 2022 से फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इसके तहत एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर बढ़कर 7.35 प्रतिशत हो जाएगी।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एमसीएलआर की समीक्षा को मंजूरी दे दी है, जो 12 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी।

इसी तरह एक रात की अवधि, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.95 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी कर दिया गया है।

एक साल के एमसीएलआर में बढ़ोतरी से व्यक्तिगत ऋण, ऑटो और आवास ऋण महंगे हो सकते हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments