scorecardresearch
Monday, 8 December, 2025
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो आधारित ब्याज दर में की कटौती

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो आधारित ब्याज दर में की कटौती

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में कटौती के कुछ ही घंटों बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को रेपो दर से जुड़े ऋणों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बड़ौदा रेपो आधारित ऋण दर (बीआरएलएलआर) मौजूदा 8.15 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत हो जाएगी।

बैंक ने कहा कि नई दर छह दिसंबर से प्रभावी होगी।

एक अन्य सरकारी ऋणदाता इंडियन बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिसंबर से प्रभावी, एक वर्ष की अवधि के लिए सीमांत निधि लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती कर इसे 8.80 प्रतिशत कर दिया।

आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत कर दिया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments