scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकोविड के बाद नौकरियों के बाजार में रौनक लौटी, मार्च में बैंकों और टेलीफोन सेक्टर में 6% नियुक्तियां बढ़ीं

कोविड के बाद नौकरियों के बाजार में रौनक लौटी, मार्च में बैंकों और टेलीफोन सेक्टर में 6% नियुक्तियां बढ़ीं

रिपोर्ट के अनुसार मार्च में सूचकांक में शामिल 13 शहरों में से 11 में ऑनलाइन भर्ती गतिविधि साल भर पहले के स्तर से अधिक हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ बैंक एवं दूरसंचार जैसे क्षेत्रों की अगुवाई में मार्च, 2022 में सालाना आधार पर नियुक्ति गतिविधियों में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मॉन्स्टर डॉट कॉम के मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार फरवरी, 2022 को तुलना में पिछले महीने नियुक्ति गतिविधियों में कमी आई है. ऐसा कंपनियों में कर्मचारियों के वेतन में ग्रोथ प्रोसेस की वजह से हुआ है.

क्वेस कॉर्प की कंपनी मॉन्स्टरडॉटकॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेखर गरीसा ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी की शरूआत के दो साल बाद यह देखकर खुशी हो रही है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चुनौतियों से पार पा ली है. नियुक्ति गतिविधियां 2020 की तुलना में इस साल छह प्रतिशत पर है. यानी महामारी पूर्व-स्तर को पार कर गयी है.

उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों के कर्मचारियों को वापस कार्यालय बुलाने और घर से काम करने के मिश्रित विकल्प के बीच आने वाले महीनों में निरंतर पुनरूद्धार और सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के अनुसार मार्च में सूचकांक में शामिल 13 शहरों में से 11 में ऑनलाइन भर्ती गतिविधि साल भर पहले के स्तर से अधिक हो गई.

सभी महानगरों में नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में दस प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


यह भी पढ़े: IMF की प्रमुख से मिलीं निर्मला सीतारमण, श्रीलंका के वित्त मंत्री से भी मुलाकात कर मदद करने का आश्वासन दिया


share & View comments