scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री ने भारतीय कंपनियों को दिया निवेश का न्योता

बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री ने भारतीय कंपनियों को दिया निवेश का न्योता

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी ने मंगलवार को कहा कि देश विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार के विशाल अवसर प्रदान करता है और भारतीय कंपनियों को निवेश के इन क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए।

मुंशी ने यहां दोनों देशों के कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कृपया आएं और बांग्लादेश में निवेश करें। बांग्लादेश में सरकार की नीतियां कारोबारियों के पक्ष में हैं।’’

वाणिज्य मंत्री दरअसल यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनियों को मेरा सुझाव है कि बांग्लादेश आएं और इसे देखें। हमारे पास निर्यात की गुंजाइश है। हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए।’’

वित्त वर्ष 2020-21 में 10.8 अरब डॉलर की तुलना में 2021-22 में देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 18.2 अरब डॉलर हो गया है।

भारत के मुख्य निर्यात में कपास, ईंधन, वाहन कलपुर्जे और मशीनरी शामिल हैं। जबकि आयात में परिधान और वस्त्र शामिल हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments