scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबंधन बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 318 करोड़ रुपये

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 318 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) बंधन बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में करीब छह गुना होकर 317.90 करोड़ रुपये हो गया।

एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 54.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

वित्त वर्ष 2024-25 के जनवरी-मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 6,133 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 5,890 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23.1 प्रतिशत बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के दौरान कुल आय बढ़कर 24,915 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 21,041 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments