scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबंधन बैंक ने पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया

बंधन बैंक ने पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया

Text Size:

पटना, 28 जुलाई (भाषा) बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को पटना के दीदारगंज में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया।

बंधन बैंक के महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष ने बैंक के करेंसी चेस्ट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने पटना शहर में अपना पहला करेंसी चेस्ट खोला और मुझे उम्मीद है कि इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी ग्राहकों को फायदा होगा। पटना करेंसी चेस्ट हमारे द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सेवाओं में ग्राहकों सुविधाओं को बढ़ाने दिशा में एक और कदम है। हम बिहार राज्य की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’

यह करेंसी चेस्ट आम लोगों, एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए जरूरत पड़ने पर बैंक शाखाओं और एटीएम में करेंसी नोटों की आपूर्ति में मदद करेगा। पटना में दैनिक आधार पर बहुत सारे नकद लेनदेन होते हैं। ऐसे में करेंसी चेस्ट से बैंक शाखाओं को भी लाभ होगा।’’

उन्होंने बताया कि बिहार में बंधन बैंक के पास वर्तमान में 31 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

घोष ने बताया कि 619 बैंकिंग आउटलेट के नेटवर्क के जरिए बंधन बैंक बिहार के लोगों की बैंकिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करता है।

उन्होंने बताया कि बंधन बैंक इस वित्त वर्ष में बिहार में लगभग 43 और बैंकिंग आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है।

घोष ने बताया कि देश में इस समय बंधन बैंक की 5600 शाखाएं और 2.60 करोड़ ग्राहक हैं।

भाषा अनवर राजकुमार पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments