scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबंधन बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 859 करोड़ रुपये पर

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 859 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) बंधन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 859 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 633 करोड़ रुपये था।

निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में उसकी कुल आय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,625 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से आय मामूली रूप से बढ़कर 2,124.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,071.7 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) समीक्षाहीन तिमाही में बढ़कर 10.81 प्रतिशत पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 1.1 प्रतिशत थी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments