कोलकाता, 27 सितंबर (भाषा) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड को अगले दो से तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, कंपनी को इस अवधि में 1,500 करोड़ रुपये लॉजिस्टिक्स कारोबार क्षेत्र से आने की उम्मीद है।
बामर लॉरी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए. रत्न शेखर ने मंगलवार को यहां कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद संवाददाताओं से कहा कि कंपनी की कोलकाता में अपने भंडारण क्षमता को बढ़ाने की योजना है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई में तीन और गोदाम स्थापित करने की योजना बना रही है।
शेखर ने कहा कि बामर लॉरी पश्चिम बंगाल सरकार के उद्योग विभाग के साथ कोलकाता के पास दानकुनी के करीब एक और गोदाम स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।
शेखर ने कहा, ‘‘हमारा अगले तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है। इसमें से 1,500 करोड़ रुपये लॉजिस्टिक्स कारोबार से आने की उम्मीद है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कंपनी का एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता बनने का इरादा है।”
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.