scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज फिनसर्व की स्वास्थ्य इकाई ने विडाल हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया

बजाज फिनसर्व की स्वास्थ्य इकाई ने विडाल हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया

Text Size:

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) बजाज फिनसर्व की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बजाज फिनसर्व हेल्थ ने 325 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर विडाल हेल्थकेयर सर्विसेज में मंगलवार को पूरी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

पुणे स्थित स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी कंपनी के पास 1,00,000 से अधिक चिकित्सक, 5,500 प्रयोगशालाओं और 2,100 अस्पतालों का नेटवर्क है। यह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ भागीदार है और एकीकृत स्वास्थ्य इंटरफ़ेस नेटवर्क पर स्वास्थ्य देखभाल लेनदेन की सुविधा प्रदान करने में भी अहम भूमिका में है।

कंपनियों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 325 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर यह अधिग्रहण मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। सौदा पूरा होने पर विडाल और उसकी अनुषंगी कंपनियां बजाज हेल्थ की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियां बन जाएंगी।’’

बयान में कहा गया कि इस अधिग्रहण से लोगों की अस्पताल में भर्ती होने संबंधी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने में बजाज हेल्थ की क्षमताओं का विस्तार करने में मदद मिलने की संभावना है।

बजाज फिनसर्व हेल्थ के मुख्य कार्यकारी देवांग मोदी ने कहा कि यह अधिग्रहण बजाज हेल्थ को लोगों को ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग), देखभाल के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments