scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज फिनसर्व का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 2,158 करोड़ रुपये पर

बजाज फिनसर्व का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 2,158 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) बजाज फिनसर्व का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 2,158 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में विविध वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,782 करोड़ रुपये रहा था।

बजाज फिनसर्व ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 29,038 करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,755 करोड़ रुपये रही थी।

बजाज फाइनेंस की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 13,922 करोड़ रुपये रही है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,430 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी का कुल खर्च भी दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 23,609 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,336 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments