scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज फिनसर्व का चौथी तिमाही का लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व का चौथी तिमाही का लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,119 करोड़ रुपये रहा था।

बजाज समूह के विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबारों की होल्डिंग कंपनी बीएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान कुल एकीकृत आय पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 32,042 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,596 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये प्रति शेयर यानी एक रुपये के अंकित मूल्य पर 100 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की।

वित्त वर्ष 2024-25 में, कंपनी का मुनाफा नौ प्रतिशत बढ़कर 8,872 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्तवर्ष में यह 8,148 करोड़ रुपये था।

आलोच्य वित्त वर्ष में एकीकृत आय बढ़कर 1,33,822 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 में 1,10,383 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments