चंडीगढ़, 18 नवंबर (भाषा) देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस लि. का मियादी जमा खाता 30 सितंबर, 2024 तक 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66,131 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बजाज फिनसर्व लि. की इकाई बजाज फाइनेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन सिक्का ने कहा कि 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 9.21 करोड़ थी। वहीं इसके ऐप पर नेट उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा 6.16 करोड़ था।
सिक्का ने कहा, ‘‘बजाज समूह को लेकर ग्राहकों के सदियों पुराने भरोसे की विरासत पीढ़ियों में दिख रही है। इसी का नतीजा है कि मियादी जमा खाता 30 सितंबर, 2024 तक 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66,131 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।’’
उन्होंने कहा कि बजाज फिनसर्व की स्थापना बजाज समूह के व्यापार को लेकर ‘दृष्टिकोण’ पर की गई है। इसने आबादी के हर वर्ग के लोगों को एफडी (मियादी जमा) के लिए प्रोत्साहित किया है।’’
सिक्का ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक 42 महीने की अवधि के लिए डिजिटल रूप से की गयी मियादी जमा पर 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इसी अवधि के लिए अन्य नागरिकों को 8.65 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बजाज फाइनेंस की पंजाब और हरियाणा में जमा राशि में वृद्धि हुई है। इन राज्यों में वरिष्ठ नागरिक इसके जमा आधार का लगभग दो-तिहाई हैं।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.