scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज फाइनेंस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,125 करोड़ रुपये रहा

बजाज फाइनेंस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,125 करोड़ रुपये रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) बजाज फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 85.5 प्रतिशत बढ़कर 2,125.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,145.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,535.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,658.34 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में कंपनी की प्रबंधन-अधीन कुल परिसंपत्तियां 26 प्रतिशत बढ़कर 1,81,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,43,550 करोड़ रुपये थीं।

तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 40 प्रतिशत बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,296 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments